फोटो: 15-रेफरल अस्पताल में घायल महिला प्रतिनिधि, रानीगंजबौंसी थाना क्षेत्र के बौंसी बाजार में मंगलवार को भू विवाद में एक महिला पर जानलेवा हमला किया गया. घायल महिला को परिजन रेफरल अस्पताल रानीगंज लाये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. सर में गहरे जख्म के कारण महिला की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर बौंसी बाजार निवासी लक्ष्मी सिंह की पत्नी मीना देवी के सर पर हंसुआ से विरोधियों ने प्रहार कर दिया. इससे मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में परिजन उसे रेफरल अस्पताल रानीगंज लाये. बताया जाता है, कि बसोबास की भूमि पर कब्जे को लेकर पड़ोसी से हमेशा मीना देवी व उसके परिजन का विवाद होता आ रहा है. मीना के सर पर हंसुआ से प्रहार करने का आरोप उसके परिजनों ने पड़ोसी पृथ्वी चंद सिंह व मनोज सिंह सहित अन्य लोगों पर लगाया है. समाचार प्रेषण तक संबंधित घटना को लेकर बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. थानाध्यक्ष मो जैनिफउद्दीन ने कहा कि घटना की सूचना नहीं मिली है. मामले को लेकर परिजन के सामने आने पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. फिलहाल अपने स्तर से घटना की जानकारी लेने की बात उन्होंने कही.
फाईल 17, अररिया की खबरें.-भू विवाद में एक महिला पर जानलेवा हमला -विरोधियों ने हसुआ से सर पर किया प्रहार -गंभीर हालत में परिजनों ने लाया अस्पताल
फोटो: 15-रेफरल अस्पताल में घायल महिला प्रतिनिधि, रानीगंजबौंसी थाना क्षेत्र के बौंसी बाजार में मंगलवार को भू विवाद में एक महिला पर जानलेवा हमला किया गया. घायल महिला को परिजन रेफरल अस्पताल रानीगंज लाये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. सर में गहरे जख्म के कारण महिला की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement