नवोदय परीक्षा का रिजल्ट घोषित

प्रतिनिधि, अररिया नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. इसके अनुसार अररिया प्रखंड का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा. वहीं फारबिसगंज व पलासी दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. परीक्षा में अररिया प्रखंड के 28, फारबिसगंज प्रखंड के 12 तथा पलासी प्रखंड के 10 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी. वहीं रानीगंज के 08 जोकीहाट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:05 PM

प्रतिनिधि, अररिया नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. इसके अनुसार अररिया प्रखंड का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा. वहीं फारबिसगंज व पलासी दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. परीक्षा में अररिया प्रखंड के 28, फारबिसगंज प्रखंड के 12 तथा पलासी प्रखंड के 10 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी. वहीं रानीगंज के 08 जोकीहाट, कुर्साकांटा, नरपतगंज व सिकटी से चार-चार तथा भरगामा के छह छात्र-छात्राओं ने सफलता पायी है. सामान्य जाति के छह, पिछड़ी जाति से 55, अनुसूचित जाति से 13, अनुसूचित जनजाति से छह का चयन हुआ है. नवोदय कोचिंग सेंटर एडीबी चौक अररिया का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा है. कोचिंग के प्राचार्य नदीम अहमद ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को मुबारकवाद दी है.

Next Article

Exit mobile version