दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा चंदा गांव में मंगलवार की देर रात फसल चराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल चंदा निवासी राम प्रकाश यादव, नागेश्वर यादव, मनोज यादव, मधुरा उत्तर निवासी विद्यानंद यादव, किशोर यादव को […]
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा चंदा गांव में मंगलवार की देर रात फसल चराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल चंदा निवासी राम प्रकाश यादव, नागेश्वर यादव, मनोज यादव, मधुरा उत्तर निवासी विद्यानंद यादव, किशोर यादव को ग्रामीणों ने पीएचसी नरपतगंज में भरती कराया. जहां इलाज के बाद दोनों पक्षों द्वारा मामला दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार मंगलवार शाम मधुरा उत्तर में पाट व मूंग की फसल चराने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है. वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.