ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का मना स्थापना दिवस
अररिया: अररिया आरएस स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के परिसर में विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर विश्वविद्यालय की जिला संचालिका बीके उर्मिला बहन ने जगत अंबा सरस्वती की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अपनी व्यवहार कुशलता, वात्सल्य, त्याग व तपस्या के बल पर मात्र 17 वर्ष की उम्र में […]
अररिया: अररिया आरएस स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के परिसर में विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर विश्वविद्यालय की जिला संचालिका बीके उर्मिला बहन ने जगत अंबा सरस्वती की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अपनी व्यवहार कुशलता, वात्सल्य, त्याग व तपस्या के बल पर मात्र 17 वर्ष की उम्र में ही सभी को अपनी मां लगने लगी.
1936 में स्थापित इस विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे ज्ञान व योग के पावन यज्ञ में मां ने स्वयं को न्योछावर कर दिया. अब उनका जीवन अपने लिए नहीं बल्कि सारे संसार के कल्याण का नीमित बन कर रह गया.
उन्हें निराकार परमात्मा के हर बोल पर अटूट आस्था थी. ऐसी आत्मा को सबों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर निर्मल सिंह, विष्णु देव राय, कौशल्या देवी, सविता देवी, संजय गुप्ता, प्रीतम देव, विजेन पंडित, राजू भाई, मुकेश पंडित, वीरेंद्र, कृष्णदेव पंडित, शंभु सिंह, श्रद्धा देवी, जानकी वाल्मीकि, चंपा वाल्मीकि,मिलिंद सिंह, राजा भगत, लाल चंद भगत, दया बहन, किरण बहन सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.