मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुआड़ी ओपी क्षेत्र के पहुंसी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गयी. पीडि़ता पहुंसी निवासी विष्णुदेव सिंह की पत्नी पार्वती ने इसको लेकर कुआड़ी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही आनंदी सिंह, सुबोध सिंह, विनोद सिंह, नुनु सिंह, गुजरू सिंह, […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुआड़ी ओपी क्षेत्र के पहुंसी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गयी. पीडि़ता पहुंसी निवासी विष्णुदेव सिंह की पत्नी पार्वती ने इसको लेकर कुआड़ी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही आनंदी सिंह, सुबोध सिंह, विनोद सिंह, नुनु सिंह, गुजरू सिंह, इंद्रा देवी, सोनिया देवी व पाना देवी को आरोपी बनाया गया है.