कोचाधामन सीओ के घर व ससुराल में पसरा है सन्नाटा

जोकीहाट: किशनगंज जिला अंतर्गत कोचाधामन अंचल में सीओ के पद पर पदस्थापित शिबू विश्वनाथ के घर जोकीहाट के धनपुरा में सन्नाटा पसरा हुआ है. घर में सीओ की एक बूढ़ी दादी को छोड़ कोई सदस्य नहीं हैं. पड़ोसियों ने बताया कि सभी लोग सीओ की मौत की खबर सुन कर किशनगंज चले गये हैं. सीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:04 PM

जोकीहाट: किशनगंज जिला अंतर्गत कोचाधामन अंचल में सीओ के पद पर पदस्थापित शिबू विश्वनाथ के घर जोकीहाट के धनपुरा में सन्नाटा पसरा हुआ है. घर में सीओ की एक बूढ़ी दादी को छोड़ कोई सदस्य नहीं हैं. पड़ोसियों ने बताया कि सभी लोग सीओ की मौत की खबर सुन कर किशनगंज चले गये हैं.

सीओ के पिता सिंहेश्वर यादव मरंगा पूर्णिया में रहते हैं. घर पर बूढ़ी दादी रहती हैं. उन्होंने बताया कि सीओ शीबू काफी मृदुभाषी व सरल स्वभाव के थे.

घटना किस परिस्थिति में हुई उन्हें मालूम नहीं है. इधर पलासी प्रतिनिधि के अनुसार सीओ का ससुराल प्रखंड के कनखुदिया पंचायत में है. उनके ससुराल में भी कोई नहीं है. पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार ससुराल पक्ष के लोग भी किशनगंज के लिए निकल गये हैं. सीओ पूर्व में पीआरएस के पद पर कार्यरत थे. पीआरएस के पद पर रहते हुए वे सीओ बने थे. सीओ की पत्नी बिंदिया देवी गांव के ही स्कूल में पंचायत शिक्षिका हैं.

Next Article

Exit mobile version