सड़क क्षतिग्रस्त, जलजमाव से परेशानी
फोटो:1-सड़क पर जल जमाव से हो रही है परेशानी प्रतिनिधि, सिकटी टूटी सड़कें व उन पर बने गड्ढों में भरा बरसात का पानी सिकटी प्रखंड क्षेत्र की पहचान बन गयी है. पर आम लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी से प्रशासन का कुछ लेना देना नहीं है. इसी तरह की परेशानी झेल रहे भुतहा […]
फोटो:1-सड़क पर जल जमाव से हो रही है परेशानी प्रतिनिधि, सिकटी टूटी सड़कें व उन पर बने गड्ढों में भरा बरसात का पानी सिकटी प्रखंड क्षेत्र की पहचान बन गयी है. पर आम लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी से प्रशासन का कुछ लेना देना नहीं है. इसी तरह की परेशानी झेल रहे भुतहा के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ को एक जून को आवेदन दिया था. इसमें कहा गया था कि सिकटी बरदाहा मुख्य मार्ग से भुतहा गांव को जोड़ने वाली सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इसमें वर्षा का पानी भर जाने से आम लोगों व राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. इससे निजात दिलाने के लिए बीडीओ डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती से सड़कों के गड्ढे में बेड मिसाली डलवाने का आग्रह किया गया था. पर मामले में अभी तक कोई प्रशासनिक पहल नहीं की गयी है. इधर इस बाबत बीडीओ डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि प्रखंड स्तर पर इस तरह की योजना के लिए कोई प्रावधान नहीं है. पंचायत स्तर की ही योजना के तहत यह कार्य कराया जा सकता है. वहीं पीओ रतन कुमार ने बताया कि इस कार्य के लिए विभागीय अनुमोदन की आवश्यकता है. फिर भी अपने स्तर से कोशिश कर सड़क के गड्ढों में बेड मिसाली डलवाने की कोशिश करेंगे, ताकि आवागमन सुगम हो.