कांड दर्ज, सात नामजद फोटो:3-मृतक प्रतिनिधि, अररिया बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर-मोहनपुर गांव में बुधवार को आंगन में घर के टीन का पानी गिरने को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया व मारपीट में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना को ले प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक मो सेराज की पत्नी बीवी दौलती ने कहा है कि नामजद ताजउद्दीन, सजाउद्दीन, सलाउद्दीन, मो जाकिर, मो कमरूल, सादिर आलम व मो ताइफ एकाएक आंगन में आया व गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान सभी टीन का पानी आंगन में गिराने की बात कह रहे थे. कहासुनी के दौरान नामजदों ने मो सेराज को लात-मुक्का से मारना शुरू कर दिया. जब वह बेहोश हो गया तो धमकी देते हुए सभी नामजद चले गये. इसके बाद सदर अस्पताल लाने के दौरान मो सेराज की मौत रास्ते में ही हो गयी. इस बाबत नगर थाना कांड संख्या 302/15 दर्ज किया गया है. बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गांव के दर्जनों लोग व पंचायत के मुखिया भी थाना आये थे. मृतक का शव थाना में रख कर लोग हंगामा कर रहे थे. सबों का कहना था कि मृतक मो सेराज पूर्व से ही बीमार चल रहा था. कैसे मौत हो गयी. यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान से सामने आयेगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
आपसी रंजिश में मारपीट, एक की मौत
कांड दर्ज, सात नामजद फोटो:3-मृतक प्रतिनिधि, अररिया बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर-मोहनपुर गांव में बुधवार को आंगन में घर के टीन का पानी गिरने को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया व मारपीट में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना को ले प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement