एसडीओ ने किया सड़क का निरीक्षण

सड़क निर्माण का मामला गहरायाफोटो:8-सड़क का निरीक्षण करते एसडीओ प्रतिनिधि, फारबिसगंज नगर परिषद द्वारा आरबी लेन स्थित सड़क के पुनर्निर्माण का मामला गहरा गया है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीओ अनिल कुमार ने उक्त सड़क निर्माण की प्रक्रिया के कागजात सहित स्थल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

सड़क निर्माण का मामला गहरायाफोटो:8-सड़क का निरीक्षण करते एसडीओ प्रतिनिधि, फारबिसगंज नगर परिषद द्वारा आरबी लेन स्थित सड़क के पुनर्निर्माण का मामला गहरा गया है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीओ अनिल कुमार ने उक्त सड़क निर्माण की प्रक्रिया के कागजात सहित स्थल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार भी उपस्थित थे. एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी से कार्य प्रारंभ करने की अनुमति सहित अन्य कागजात की मांग की व उसका अवलोकन किया. एसडीओ ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि वर्क ऑर्डर कब, किसने और किसके नाम से दिया. सड़क की ईंट किसके कहने पर और किसने उखाड़ा. क्या कार्य विधान पार्षद चुनाव के आचार संहिता लगने से पूर्व या बाद में प्रारंभ किया गया था. उन्होंने बताया कि अब तक नप प्रशासन के द्वारा वर्क ऑर्डर के कागजात उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. वे जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों के भेज देंगे. सनद रहे कि इस सड़क का निर्माण तीन विभिन्न योजना क्रमश: सात लाख 47 हजार 800 रुपये, छह लाख 96 हजार 400 व सात लाख आठ हजार 900 की लागत से होना था. आश्चर्य की बात यह है कि इतनी बड़ी राशि से बनने वाली सड़क निर्माण का वर्क ऑर्डर कैसे निर्गत नहीं किया गया. यादि निर्गत किया गया तो उसकी जानकारी लोगों को क्यों नहीं हो पायी.

Next Article

Exit mobile version