प्रधान मौलवी को निलंबित करने को ले डीइओ को भेजा प्रस्तावप्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा पंचायत स्थित मदरसा जियाउल उलूम बरदाहा के प्रधान मौलवी सहित मदरसा कमेटी द्वारा मनमानी का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीइओ अमीचंद राम ने गुरुवार को मदरसा कमेटी को भंग करते हुए प्रधान मौलवी पर निलंबन की कार्रवाई के लिए डीइओ को पत्र भेजा है. मालूम हो कि मदरसा में तैनात मो शमशाद आलम के पिता स्व मोफिक आलम की मौत हो जाने के बाद अनुकंपा के आधार मो शमशाद आलम पिता स्व मोफिक आलम को सचिव मदरसा बोर्ड पटना के मेमो नंबर 5631- 34 दिनांक 11 सितंबर 2014 के द्वारा मौलवी के पद पर मदरसा जियाउल उलूम बरदाहा में नियुक्ति का निर्देश दिया था. निर्देश के बावजूद भी वर्षों से प्रधान मौलवी सेफात अहमद द्वारा नियुक्ति नहीं की गयी. कमेटी द्वारा भी बहाना बनाया गया तो पुन: मदरसा बोर्ड के निर्देश पर 24 जून 2015 को डीइओ के पत्रांक 400 दिनांक 11 जून 2015 के आलोक में बीडीओ नरपतगंज को नियुक्ति करवाने का निर्देश दिया. इस निर्देश की बाबत बीइओ अमीचंद राम जब मदरसा पहुंचे तो प्रधान मौलवी बिना सूचना के गायब हो गये. तभी बीइओ द्वारा मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों के समक्ष मो शमशाद आलम को नियुक्ति किया गया व बीइओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान मौलवी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कमेटी भंग करने की अनुशंसा कर डीइओ को भेजा है.
बीइओ ने किया मदरसा कमेटी को भंग
प्रधान मौलवी को निलंबित करने को ले डीइओ को भेजा प्रस्तावप्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा पंचायत स्थित मदरसा जियाउल उलूम बरदाहा के प्रधान मौलवी सहित मदरसा कमेटी द्वारा मनमानी का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीइओ अमीचंद राम ने गुरुवार को मदरसा कमेटी को भंग करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement