दो प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

एक पर राशि गबन का तो दूसरे पर अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने का है आरोपप्रतिनिधि, अररियाजिले के दो अलग-अलग विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है. यह निलंबन डीपीओ स्थापना द्वारा किया गया है. फारबिसगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलई पोठिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय प्रकाश रजक को वर्ष 2014-15 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

एक पर राशि गबन का तो दूसरे पर अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने का है आरोपप्रतिनिधि, अररियाजिले के दो अलग-अलग विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है. यह निलंबन डीपीओ स्थापना द्वारा किया गया है. फारबिसगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलई पोठिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय प्रकाश रजक को वर्ष 2014-15 में आवंटित छात्रवृत्ति मद की राशि गबन करने के आरोप में हुई गिरफ्तारी के आलोक में निलंबित किया गया है. वहीं जोकीहाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया प्रसाद पुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक रोशन जमीर को विद्यालय का अभिलेख रोकड़ पंजी, पोशाक, छात्रवृत्ति राशि वितरण पंजी, पासबुक आदि नहीं सौंपे जाने के कारण निलंबित किया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री जमीर के विरुद्ध ग्रामीणों ने डीएम के जनता दरबार में शिकायत की गयी थी. इसी शिकायत के आलोक में डीइओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से विद्यालय के सभी अभिलेख के साथ जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन वे अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीइओ रानीगंज के कार्यालय में किया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री रजक के कारावास के उपरांत ही मुख्यालय निर्धारित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version