22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदभाव बिगाड़ रहा है विपक्ष

लखीसराय: भारतीय जनता पार्टी देश में सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का खतरनाक खेल खेल रही है. यह एक बार फिर देश क ा बंटवारा चाहती है. उक्त बातें रविवार को स्थानीय केआरके मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य सभा सांसद शिवानंद तिवारी ने कही. उन्होंने कहा कि 10 साल पूर्व जब बिहार में जंगलराज […]

लखीसराय: भारतीय जनता पार्टी देश में सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का खतरनाक खेल खेल रही है. यह एक बार फिर देश क ा बंटवारा चाहती है. उक्त बातें रविवार को स्थानीय केआरके मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य सभा सांसद शिवानंद तिवारी ने कही. उन्होंने कहा कि 10 साल पूर्व जब बिहार में जंगलराज था, और वर्तमान बिहार में जमीन-आसमान का अंतर है. बिहार की महिला बेरोक टोक कहीं भी आ-जा सकती है. आज बिहार के विकास की चर्चा देश -विदेश में हो रही है. विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहा है.

सांसद डॉ मोनाजिर हसन ने कहा कि बिहार सरकार में जब भाजपा साथ थी तब कहीं भी सूबे में चापानल में जहर नहीं मिला था. सांप्रदायिकता नहीं भड़की थी. जैसे ही भाजपा सरकार से अलग हुई, इस तरह की घटना तेजी से हो रही हैं. इसका जवाब बिहार की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सीटों पर जदयू की जीत पक्की है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह हिंदू वोट के धुव्रीकरण के लिए देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रही है. विपक्ष मुसलिम मतदाताओं को रिझा रही है. जबकि मुसलिम मतदाता नीतीश कुमारको वोट करने का मन बना चुके हैं.

सम्मेलन की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष नीलम देवी ने की तथा मंच संचालन अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामानंद मंडल ने किया. सम्मेलन को विधायक रणविजय सिंह, एमएलसी नीरज कुमार, महिला आयोग की अध्यक्षा कहकशां प्रवीण ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय, जिप सदस्य महेंद्र यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र साहू, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमलकिशोर सिंह, सुवीन वर्मा, नरेश मंडल, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष मो सरफराज आलम, अनिल साहू, रामगोपाल ड्रोलिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें