चौपाल व दस्तक कार्यक्रम की मिली जानकारी
जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित फोटो:13-बैठक में उपस्थित जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय स्थित एक होटल के सभागार में शनिवार को जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र राय ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप […]
जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित फोटो:13-बैठक में उपस्थित जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय स्थित एक होटल के सभागार में शनिवार को जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र राय ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार बादल ने कार्यकर्ताओं को चौपाल कार्यक्रम के अहमियत की जानकारी दी. उन्होंने पार्टी द्वारा तय दस्तक कार्यक्रम की भी जानकारी दी. प्रदेश महासचिव संजय कुमार राणा, सीता राम मंडल, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, प्रदेश सचिव सुनील मंडल, जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा व सुनील राय, प्रदीप साह, तालिब नजामी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया व चुनाव के मद्देनजर गांव-गांव में जन संपर्क करने का आग्रह किया. मौके पर सभी नौ प्रखंड के पार्टी के पद धारक व कार्यकर्ता उपस्थित थे.