अपहृत छात्रा को घर पर छोड़ा

प्रतिनिधि, फारबिसगंज 23 जून की रात्रि प्रखंड के टेढ़ी मुसहरी गांव से अपहृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेढ़ी मुसहरी की वर्ग छह की छात्रा को शुक्रवार की रात अपहर्ताओं ने उसके घर पर ला कर छोड़ दिया और फरार हो गये. इसकी सूचना पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:06 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज 23 जून की रात्रि प्रखंड के टेढ़ी मुसहरी गांव से अपहृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेढ़ी मुसहरी की वर्ग छह की छात्रा को शुक्रवार की रात अपहर्ताओं ने उसके घर पर ला कर छोड़ दिया और फरार हो गये. इसकी सूचना पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता को स्थानीय थाना लाया. पीडि़ता ने बताया कि 23 जून की रात लगभग तीन बजे वह घर से बाहर निकली तो डाक हरिपुर वार्ड संख्या 13 निवासी महानंद मेहता, पिता सदानंद मेहता, भाई संजय मेहता, राजेश मेहता ने मुंह पर कपड़ा डाल कर अपहरण कर लिया तथा घर से 10 हजार नगद व जेवर-जेवरात भी ले लिया. पीडि़ता के मुताबिक अपहर्ता उसे सिमराहा तक बाइक से ले गये. वहां से ट्रेन से कटिहार लेते गये. चार दिनों तक वहां कमरे में बंद रखने के बाद 27 जून की रात घर पर ला कर छोड़ दिया. अपहृत छात्रा के पिता परमानंद मेहता ने उसके अपहरण को ले स्थानीय थाना में कांड संख्या 263/15 दर्ज कराया था. पुलिस ने पीडि़ता को चिकित्सीय जांच के लिए अररिया भेज दिया है व मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version