फाईल 23, अररिया की खबरें.

भाजपा के जिला महामंत्री ने दिया इस्तीफा, ताराचंद नये महामंत्री मनोनीत प्रतिनिधि, अररियाजोगबनी निवासी ताराचंद साह भाजपा के नये जिला महामंत्री बनाये गये हैं. पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने उन्हें इस पद पर मनोनीत किया है. मालूम हो कि पूर्व जिला महामंत्री भानु प्रकाश राय ने व्यक्तिगत कारणों से महामंत्री के पद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:06 PM

भाजपा के जिला महामंत्री ने दिया इस्तीफा, ताराचंद नये महामंत्री मनोनीत प्रतिनिधि, अररियाजोगबनी निवासी ताराचंद साह भाजपा के नये जिला महामंत्री बनाये गये हैं. पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने उन्हें इस पद पर मनोनीत किया है. मालूम हो कि पूर्व जिला महामंत्री भानु प्रकाश राय ने व्यक्तिगत कारणों से महामंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया है. नव मनोनीत जिला महामंत्री पूर्व में नगर महामंत्री, नगर अध्यक्ष, उद्योग मंच के जिलाध्यक्ष जैसे पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं. केंद्र सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ आप का प्रदर्शन कल प्रतिनिधि, अररियाकेंद्र की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी सोमवार को अपना विरोध दर्ज करायेगी. भ्रष्टाचारी मंत्रियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत पार्टी जिला में विरोध प्रदर्शन करेगी. आप के इस कार्यक्रम में पार्टी के वरीय नेता सुशील कुमार, शशिकांत, अलीमुद्दीन अंसारी व स्थानीय आप नेता चंद्रभूषण हिस्सा लेंगे. उक्त जानकारी पार्टी के संयोजक मो अतीक आलम, मो हासिम व मोहन प्रसाद ने दी.

Next Article

Exit mobile version