ट्रेन के इंजन में लगी आग, मची अफरा तफरी
प्रतिनिधि, जोगबनीकटिहार से जोगबनी आ रही फास्ट पैसेंजर ट्रेन 55742 डाउन के इंजन में शनिवार को आग लग गयी. इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन की इंजन में आग हाजी मोहल्ले के पास लगी. आग लगने के बाद इंजन के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन रोकी व इंजन से […]
प्रतिनिधि, जोगबनीकटिहार से जोगबनी आ रही फास्ट पैसेंजर ट्रेन 55742 डाउन के इंजन में शनिवार को आग लग गयी. इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन की इंजन में आग हाजी मोहल्ले के पास लगी. आग लगने के बाद इंजन के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन रोकी व इंजन से कूद कर आग बुझाने वाले यंत्र से आग को बुझा दिया. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गयी. इंजन के ड्राइवर ने कहा कि इंजन के घर्षण आग लगने की आशंका है. आग बुझाने के बाद ट्रेन धीरे-धीरे जोगबनी रेलवे स्टेशन लाया गया. जहां इंजन की बारीकी से जांच की गयी. जांच से आश्वस्त होने के बाद ट्रेन को कटिहार के लिए रवाना किया गया.