जदयू जिलाध्यक्ष की कमान फिर नौशाद को

जिलाध्यक्ष के तौर पर होगा तीसरा कार्यकालफोटो:11-नौशाद आलम प्रतिनिधि, अररिया पलासी प्रखंड अंतर्गत सनगोरा गांव निवासी नौशाद आलम को जदयू का फिर से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य ने पत्रांक 35/15 दिनांक 27 जून 2015 निर्गत कर उनको मनोनयन की सूचना दी है. पत्र में कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:05 PM

जिलाध्यक्ष के तौर पर होगा तीसरा कार्यकालफोटो:11-नौशाद आलम प्रतिनिधि, अररिया पलासी प्रखंड अंतर्गत सनगोरा गांव निवासी नौशाद आलम को जदयू का फिर से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य ने पत्रांक 35/15 दिनांक 27 जून 2015 निर्गत कर उनको मनोनयन की सूचना दी है. पत्र में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आपको जनता दल यू का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. बताना लाजमी होगा कि नौशाद दो बार पहले भी जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. इसके पहले वे दो बार 2006 से 2010 तक व 2010 से 2013 तक पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. पहले वे प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं. तीसरी बार पार्टी ने इन पर भरोसा जताया है. उनके मनोनयन को ले कार्यकर्ताओं में हर्ष है. अररिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष जियाउल्ला सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस पर खुशी व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version