विधायक के सुरक्षा गार्ड व निजी सहायक के बीच झड़प

निजी सहायक हुए घायल, मामले में हुआ समझौताफोटो:14- मामले में समझौता के लिए थाना पहुंची विधायक प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के कोसी कॉलोनी स्थित विधायक आवास में शनिवार की देर रात विधायक के निजी सहायक रमेश राय व सुरक्षा गार्ड गौतम मंडल के बीच झड़प हो गयी. इसी क्रम में आक्रोशित सुरक्षा गार्ड ने निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:05 PM

निजी सहायक हुए घायल, मामले में हुआ समझौताफोटो:14- मामले में समझौता के लिए थाना पहुंची विधायक प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के कोसी कॉलोनी स्थित विधायक आवास में शनिवार की देर रात विधायक के निजी सहायक रमेश राय व सुरक्षा गार्ड गौतम मंडल के बीच झड़प हो गयी. इसी क्रम में आक्रोशित सुरक्षा गार्ड ने निजी सहायक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना की जानकारी विधायक देवयंती देवी ने स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया. नशे में रहने की आशंका को लेकर सुरक्षा गार्ड की मेडिकल जांच करवायी गयी, पर वह नशे की हालत में नहीं पाये गये. हालांकि मामला की लिखित शिकायत किसी भी पक्ष द्वारा थाना में नहीं की गयी है. रविवार को नरपतगंज विधायक देवयंती देवी, भरगामा प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने थानाध्यक्ष कक्ष में मामले में गार्ड व सहायक के बीच सुलह कराया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात विधायक के चालक अब्दुल व सुरक्षा गार्ड गौतम के बीच सोने को लेकर विवाद हुआ. इसकी जानकारी मिलने पर विधायक के निजी सहायक रमेश राय ने दोनों को समझाने की कोशिश की. इसी बीच गार्ड से उसकी नोंक-झोंक हो गयी. विवाद बढ़ने पर सुरक्षा गार्ड ने धारदार हथियार से निजी सहायक पर वार कर दिया. इधर घटना के जानकारी मिलते ही रविवार को भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता विधायक आवास पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना को ले क्षेत्र में भी चर्चा का माहौल गरम है. इस संबंध में विधायक देवयंती देवी ने बताया कि मामला छोटा था, जिसे आपस में समझौता कर सलटा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version