श्वान दस्ता को देखने उमड़ी भीड़
फोटो:16-श्वान दस्ता के पीछे-पीछे लगी रही भीड़ प्रतिनिधि, फारबिसगंज सत्संग केंद्र पर पहुंचे श्वान दस्ता को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना स्थल से श्वान लूसी को लेकर चलते मास्टर जनार्दन सिंह, रणविजय भारती जिधर भी जाते, भीड़ भी उनके पीछे लग जा रही थी. भीड़ को हटाने के लिए […]
फोटो:16-श्वान दस्ता के पीछे-पीछे लगी रही भीड़ प्रतिनिधि, फारबिसगंज सत्संग केंद्र पर पहुंचे श्वान दस्ता को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना स्थल से श्वान लूसी को लेकर चलते मास्टर जनार्दन सिंह, रणविजय भारती जिधर भी जाते, भीड़ भी उनके पीछे लग जा रही थी. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. हर व्यक्ति के जुबान पर यह था कि दोषी पकड़ा जाय. लोगों ने मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष व पुलिस प्रशासन की सक्रियता की प्रशंसा की.