आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, चलायी थी चौकीदार पर गोली

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुर्साकांटा थाना क्षेत्र के चौकीदार गोली कांड के नामजद ने कुर्की के भय से पुलिस को समक्ष रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया. डहुआबाड़ी निवासी मो अय्यूब आलम कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 88/09 में चौकीदार किशन देव पासवान पर गोली चलाने के मामले में नामजद है. इस मामले में उसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुर्साकांटा थाना क्षेत्र के चौकीदार गोली कांड के नामजद ने कुर्की के भय से पुलिस को समक्ष रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया. डहुआबाड़ी निवासी मो अय्यूब आलम कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 88/09 में चौकीदार किशन देव पासवान पर गोली चलाने के मामले में नामजद है. इस मामले में उसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत था. रविवार को कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष अजय कुमार शास्त्र जवान व चौकीदारों के साथ कुर्की के लिए उसके घर के लिए निकले. इसी क्रम में उन्हें रास्ते में सूचना मिली कि आरोपी मो अय्यूब आलम ने नगर थाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. ज्ञात हो कि कुर्साकांटा थाना के चौकीदार किशनदेव पासवान को अपने घर डहुआबाड़ी जाने के क्रम में अपराधियों ने घेर कर गोली मार दी थी. इसमें चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में पहले ही सौदागर पासवान गिरफ्तार हो चुका है. नामजद मुख्य अभियुक्त वाजुउद्दीन उर्फ ओझवा घटना के कई साल बीतने के बाद भी फरार है.

Next Article

Exit mobile version