सुरक्षा में लगे तीन गार्ड की कमान वापस दे दें विधायक

नरपतगंज: शनिवार की देर रात विधायक देवयंती देवी के आवास पर सुरक्षा गार्ड व उनके निजी सहायक के बीच हुए झड़प व हमला की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हवलदार धनजीत राम ने रविवार को नरपतगंज थाना पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा गार्ड गौतम कुमार से घंटों पूछताछ की व घटना की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:20 AM

नरपतगंज: शनिवार की देर रात विधायक देवयंती देवी के आवास पर सुरक्षा गार्ड व उनके निजी सहायक के बीच हुए झड़प व हमला की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हवलदार धनजीत राम ने रविवार को नरपतगंज थाना पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा गार्ड गौतम कुमार से घंटों पूछताछ की व घटना की जानकारी ली.

जहां सुरक्षा गार्ड ने विधायक के सहयोगी पर जानलेवा हमला करने के बाद हुए हाथापाई का बात कही. इस मामले में मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धनजीत राम ने बताया कि विधायक के निजी सहायक द्वारा किया गया व्यवहार निंदनीय है और यह एक गंभीर मामला है.

इस संबंध में वे एक लिखित आवेदन डीजीपी पटना को देंगे और मांग करेंगे कि विधायक के पास से सुरक्षा गार्ड हटाया जाय. उन्होंने कहा कि विधायक के निजी सहायक द्वारा बार-बार सुरक्षा में लगे जवानों के साथ र्दुव्‍यवहार किया जाता है. यही वजह है कि पांच वर्ष में विधायक के कई सुरक्षा गार्ड बदले गये हैं. कोषाध्यक्ष ने कहा कि विधायक से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षा में लगे तीन गार्ड गौतम कुमार, प्रवीण कुमार व अरविंद मंडल की कमान वापस दे दें.

Next Article

Exit mobile version