10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित मानदेय का हो भुगतान

प्रतिनिधि, अररिया लंबित मानदेय भुगतान को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक में कहा गया कि नियोजित शिक्षकों के मानदेय का भुगतान फरवरी से लंबित है. भुगतान जुलाई के प्रथम सप्ताह तक नहीं होने की स्थिति में संघ जिला मुख्यालय […]

प्रतिनिधि, अररिया लंबित मानदेय भुगतान को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक में कहा गया कि नियोजित शिक्षकों के मानदेय का भुगतान फरवरी से लंबित है. भुगतान जुलाई के प्रथम सप्ताह तक नहीं होने की स्थिति में संघ जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगा. यह भी निर्णय लिया गया कि इसके बाद संघ मानवाधिकार आयोग जाने के लिए बाध्य हो जायेगा. मौके पर दो वर्षीय डीपीइ सत्र 10-12 का संवर्धन कोर्स का प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ करने की मांग करते हुए सत्र 09-11 का प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र देने की मांग की गयी. यह भी मांग की गयी कि आठ वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले स्नातक शिक्षकों क ा स्नातक ग्रेड में समायोजन किया जाय. बैठक में गंगा मुखिया, शम्स रेजा, मधु कुमारी, मो माजउद्दीन, मगफूर आलम, जफर रहमानी, मजहर आलम, साबिर आलम, तारिक मंसूर, कमरुज्जमा, शशि भूषण, राजीव, पवन जायसवाल, नजीर सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें