आप ने रैली में भ्रष्ट भाजपा नेताओं से मांगा इस्तीफा
अररिया: केंद्र सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रैली निकाल कर प्रदर्शन किया व मंत्रियों से इस्तीफे की मांग की. रैली के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाये. रैली का नेतृत्व कर रहे आप नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शिक्षा मंत्री […]
अररिया: केंद्र सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रैली निकाल कर प्रदर्शन किया व मंत्रियों से इस्तीफे की मांग की. रैली के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाये. रैली का नेतृत्व कर रहे आप नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.
इस पर केंद्र सरकार चुप्पी साधे है. यह केंद्र सरकार की मंशा को जाहिर करती है. आप की रैली में दिल्ली से आये पार्टी नेता सुशील कुमार सिंह, अजित राठौर, संकट मोचन पांडेय, अमित सिंह व आलोक सिंह, अलीमुद्दीन अंसारी, पार्टी के स्थानीय संयोजक चंद्र भूषण, एएन सिंह सहित महिला कार्यकर्ता अराधना चौधरी, जूली देवी, शांति देवी आदि ने हिस्सा लिया.