कार्यपालक सहायक पद के लिए काउंसेलिंग
अररिया: कार्यपालक सहायक पद पर नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग सोमवार को मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर की गयी. डीएचएस कार्यालय, डीइओ, डीएओ कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय सहित कुल 10 जगहों पर अभ्यर्थियों के लिए काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी थी. अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए इन जगहों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम […]
अररिया: कार्यपालक सहायक पद पर नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग सोमवार को मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर की गयी. डीएचएस कार्यालय, डीइओ, डीएओ कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय सहित कुल 10 जगहों पर अभ्यर्थियों के लिए काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी थी. अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए इन जगहों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किये गये थे. काउंसेलिंग के दौरान अलग-अलग सरकारी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
पहले दिन जिले के करीब 1600 छात्रों ने काउंसेलिंग में हिस्सा लिया. जबकि करीब 4000 हजार अभ्यर्थियों को पहले दिन काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया था. काउंसेलिंग को लेकर अलग-अलग सरकारी अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. इस दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेज की गंभीरता पूर्वक जांच की गयी.