14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में पसरा रहा सन्नाटा

छिपकली मिलने की घटना के बाद विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति घटीफोटो:2- विद्यालय में पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि, भरगामाप्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया जहां छात्रों के कारण कल तक गुलजार रहता था, वहीं आज सन्नाटा पसरा हुआ था. सोमवार को एमडीएम में छिपकली मिलने के बाद विद्यालय में अफरा तफरी मच गयी था. इसके बाद […]

छिपकली मिलने की घटना के बाद विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति घटीफोटो:2- विद्यालय में पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि, भरगामाप्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया जहां छात्रों के कारण कल तक गुलजार रहता था, वहीं आज सन्नाटा पसरा हुआ था. सोमवार को एमडीएम में छिपकली मिलने के बाद विद्यालय में अफरा तफरी मच गयी था. इसके बाद बच्चों का इलाज कराया गया. सोमवार को जहां छात्र व अभिभावकों की भीड़ के कारण विद्यालय परिसर में भीड़ लगी थी. वहीं मंगलवार को केवल 50 से 60 छात्र-छात्राएं ही विद्यालय पहुंचे थे, जबकि विद्यालय में औसतन पौने तीन सौ से तीन सौ तक छात्र-छात्रा प्रतिदिन आते हैं. मंगलवार को एमडीएम भी बंद था. बताया गया कि रसोइया को हटा दिया गया है. इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा यह भी सूचना मिली कि बीआरपी के मानदेय में भी दस प्रतिशत की कटौती की गयी है. मंगलवार को नियत समय पर स्कूल तो खुला पर बच्चों की कम उपस्थिति के कारण विद्यालय में सन्नाटा पसरा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें