विद्यालय में पसरा रहा सन्नाटा

छिपकली मिलने की घटना के बाद विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति घटीफोटो:2- विद्यालय में पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि, भरगामाप्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया जहां छात्रों के कारण कल तक गुलजार रहता था, वहीं आज सन्नाटा पसरा हुआ था. सोमवार को एमडीएम में छिपकली मिलने के बाद विद्यालय में अफरा तफरी मच गयी था. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:05 PM

छिपकली मिलने की घटना के बाद विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति घटीफोटो:2- विद्यालय में पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि, भरगामाप्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया जहां छात्रों के कारण कल तक गुलजार रहता था, वहीं आज सन्नाटा पसरा हुआ था. सोमवार को एमडीएम में छिपकली मिलने के बाद विद्यालय में अफरा तफरी मच गयी था. इसके बाद बच्चों का इलाज कराया गया. सोमवार को जहां छात्र व अभिभावकों की भीड़ के कारण विद्यालय परिसर में भीड़ लगी थी. वहीं मंगलवार को केवल 50 से 60 छात्र-छात्राएं ही विद्यालय पहुंचे थे, जबकि विद्यालय में औसतन पौने तीन सौ से तीन सौ तक छात्र-छात्रा प्रतिदिन आते हैं. मंगलवार को एमडीएम भी बंद था. बताया गया कि रसोइया को हटा दिया गया है. इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा यह भी सूचना मिली कि बीआरपी के मानदेय में भी दस प्रतिशत की कटौती की गयी है. मंगलवार को नियत समय पर स्कूल तो खुला पर बच्चों की कम उपस्थिति के कारण विद्यालय में सन्नाटा पसरा रहा.

Next Article

Exit mobile version