तस्करी का एक ट्रक सुपारी जब्त

सुपारी ले जाया जा रहा था उत्तर प्रदेशट्रक चालक हिरासत में जब्त सुपारी व ट्रक का अनुमानित मूल्य लगभग 55 लाखकस्टम अधिकारियों ने की कार्रवाई, कर रहे हैं मामले की जांचफोटो:11-जब्त ट्रक के साथ कस्टम के अधिकारी व हिरासत में लिया गया ट्रक चालक प्रतिनिधि, फारबिसगंज नेपाल से बंगाल के रास्ते तस्करी कर उत्तर प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:04 PM

सुपारी ले जाया जा रहा था उत्तर प्रदेशट्रक चालक हिरासत में जब्त सुपारी व ट्रक का अनुमानित मूल्य लगभग 55 लाखकस्टम अधिकारियों ने की कार्रवाई, कर रहे हैं मामले की जांचफोटो:11-जब्त ट्रक के साथ कस्टम के अधिकारी व हिरासत में लिया गया ट्रक चालक प्रतिनिधि, फारबिसगंज नेपाल से बंगाल के रास्ते तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जाये जा रहे प्रतिबंधित एक ट्रक सुपारी को कस्टम अधिकारियों ने फारबिसगंज-नरपतगंज एनएच 57 पर पलासी गांव के समीप जब्त किया. जब्त सुपारी व ट्रक की अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये बतायी जा रही है. ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक ने स्थानीय कस्टम कार्यशाला में पत्रकारों को बताया कि सहायक कस्टम आयुक्त शशि शेखर के निर्देश व गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. इस दौरान एनएच 57 पर पलासी गांव के समीप उत्तर प्रदेश जा रहे ट्रक संख्या यूपी 78 सीएम- 2578 को रोका गया, तो उस पर लगभग 202 क्विंटल सुपारी लोड पाया गया. हिरासत में लिये गये ट्रक चालक पंकी कानपुर निवासी पिंटू सविता पिता जगदीश सविता ने बताया कि ट्रक बराट कानपुर निवासी विश्वनाथ वर्मा का है. इसमें बंगाल के काला काटा में सुपारी लोड किया गया था, जो लखनऊ तक ले जाना था. उन्होंने बताया कि जब्त ट्रक सहित सुपारी का अनुमानित मूल्य 55 लाख 40 हजार रुपये है. इसमें 40 लाख 40 हजार का सुपारी है तथा 15 लाख का ट्रक है. छापेमारी अभियान में कस्टम अधीक्षक वीएन झा, लाल मोहन, इंस्पेक्टर एसके यादव, सिपाही दिलीप कुमार सिंह, रवींद्र सिंह, रत्न पासवान, अशोक सिंह, मनोज कुमार दूबे सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version