संवर्धन कार्यक्रम में नामांकन के लिए विभाग ने जारी किया निर्देश

अररिया: छह माह के संवर्धन कार्यक्रम के चतुर्थ चरण में नामांकन को लेकर निदेशालय द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है. इसको ले शिक्षक असमंजस में है. निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वैसे शिक्षक जिन्होंने सफलता पूर्वक डीपीइ का तीनों मॉड्यूल पास कर लिया है तथा संवर्धन कार्यक्रम के सभी मॉड्यूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:05 PM

अररिया: छह माह के संवर्धन कार्यक्रम के चतुर्थ चरण में नामांकन को लेकर निदेशालय द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है. इसको ले शिक्षक असमंजस में है. निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वैसे शिक्षक जिन्होंने सफलता पूर्वक डीपीइ का तीनों मॉड्यूल पास कर लिया है तथा संवर्धन कार्यक्रम के सभी मॉड्यूल की छाया प्रति स्वयं के खर्च पर करा लेते हैं, उनका नामांकन छह मासिक संवर्धन कार्यक्रम में किया जा सकता है.

इस आधार पर जो शिक्षक नामांकन कराना चाहते हैं, वे पहली जुलाई से 10 जुलाई तक सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. इस आशय का एक पत्र डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने सभी बीइओ को भेज दिया है. पत्र में कहा है कि प्रखंड अंतर्गत डीपीइ के तीनों मॉड्यूल पास शिक्षकों को इसकी जानकारी अपने स्तर से देंगे. डीपीओ एसएसए अब्दुर्रज्जाक ने बताया कि पूर्व में शिक्षकों को पुस्तक उपलब्ध कराया जाता था, परंतु इस बार शिक्षक को स्वयं मॉड्यूल की छायाप्रति करानी होगी. इस छायाप्रति के लिए उन्हें भुगतान देय नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version