जयप्रकाश नगर स्थित कस्तूरबा विद्यालय का संचालन आज से

प्रतिनिधि, अररियाकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जयप्रकाश नगर दो माह बाद गुरुवार से पुन: संचालित किया जायेगा. इसकी जानकारी विद्यालय के संचालक दीपक नाथ तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने कस्तूरबा विद्यालय के भवन की जांच की. जांच रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि विद्यालय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, अररियाकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जयप्रकाश नगर दो माह बाद गुरुवार से पुन: संचालित किया जायेगा. इसकी जानकारी विद्यालय के संचालक दीपक नाथ तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने कस्तूरबा विद्यालय के भवन की जांच की. जांच रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि विद्यालय का संचालन किया जा सकता है, लेकिन एक माह के अंदर भवन के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करा लेना आवश्यक है. इस आलोक में डीपीओ एसएसए अब्दुर्रज्जाक ने संचालक को पत्र देकर गुरुवार से विद्यालय का संचालन कराने का निर्देश दिया. सनद रहे कि 25 अप्रैल को आये भूकंप में तीन कस्तूरबा विद्यालय भवन में क्षति पहुंची थी. जितवारपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय का मरम्मत पहले ही करा लिया गया है. वहां विद्यालय संचालित है. जोकीहाट व जयप्रकाश नगर के कस्तूरबा विद्यालय का संचालन दो माह से बंद है. जयप्रकाश नगर स्थित कस्तूरबा विद्यालय गुरुवार सें संचालित किया जायेगा, पर जोकीहाट के कस्तूरबा विद्यालय का संचालन अभी नहीं हो पायेगा. उसका भवन ज्यादा क्षतिग्रस्त है.

Next Article

Exit mobile version