भूमि विवाद में हुआ समझौता
फोटो:16- मामले को कागजात देखते सीओ प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत अंतर्गत कुंडीलपुर गांव में महादलित परिवार व भूदान यज्ञ कमेटी के परचा धारी के बीच वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद में समझौता हो गया. बुधवार को थाना परिसर में सीओ दया शंकर तिवारी ने दोनों पक्षों को बुलाया. और उनके […]
फोटो:16- मामले को कागजात देखते सीओ प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत अंतर्गत कुंडीलपुर गांव में महादलित परिवार व भूदान यज्ञ कमेटी के परचा धारी के बीच वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद में समझौता हो गया. बुधवार को थाना परिसर में सीओ दया शंकर तिवारी ने दोनों पक्षों को बुलाया. और उनके कागजात की जांच की. कागजात देखने के बाद उन्होंने निर्णय दिया कि भूदान यज्ञ कमेटी के सदस्य जमीन पर नहीं जायेंगे. इस जमीन पर वैसे 88 महादलित परिवार का दखल होगा जिन्हें पूर्व के सीओ द्वारा तीन-तीन डिसमिल जमीन दी गयी थी. महादलितों को उस पर घर बनाने की बात कही गयी. मालूम हो कि फरही पंचायत के कुंडीलपुर गांव में अर्चना देवी पति सुनील सिंह व तफैजुल नदाफ के बीच वर्षों से लगभग पांच एकड़ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. इसी जमीन को 2010-11 में अंचल पदाधिकारी नरपतगंज ने अर्चना देवी से रजिस्ट्री कराते हुए 88 महादलित परिवार के बीच तीन-तीन डिसमिल रजिस्ट्री कर दिया. रजिस्ट्री के बाद लगभग 40 महादलित परिवारों ने घर बनाया, पर 48 को घर बनाने से रोक दिया गया था. इस मामले में शिव शंकर ऋषिदेव, मिंटू नदाफ आदि द्वारा भूदान यज्ञ कमेटी द्वारा परचा दिखाते हुए महादलित परचा धारी को रोका गया था. इसके बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव था. कई बार झोपड़ी बनाने व उजाड़ने का प्रयास हुआ. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ नरपतगंज ने तत्काल समझौता करा भूदान यज्ञ कमेटी वाले को कोर्ट के आदेश आने तक जमीन पर नहीं जाने की बात कही.