मझुआ पूरब में वज्रपात से भैंस की मौत
प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह में बुधवार को वज्रपात से एक भैंस की मौत हो गयी.घटना में संबंधित पशुपालक बाल-बाल बच गये. बुधवार की दोपहर वार्ड संख्या छह निवासी कुलानंद मंडल के पुत्र दिलो मंडल अपनी भैंस चराने बहियार गया था. तेज बारिश की आशंका को देखते हुए वह भैंस […]
प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह में बुधवार को वज्रपात से एक भैंस की मौत हो गयी.घटना में संबंधित पशुपालक बाल-बाल बच गये. बुधवार की दोपहर वार्ड संख्या छह निवासी कुलानंद मंडल के पुत्र दिलो मंडल अपनी भैंस चराने बहियार गया था. तेज बारिश की आशंका को देखते हुए वह भैंस घर के समीप एक आम के वृक्ष में बांध कर वापस चला आया. इस बीच हुए वज्रपात की चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पशुपालक घर में रहने के कारण बाल-बाल बच गये. स्थानीय मुखिया डोमी ऋषिदेव ने कहा कि संबंधित घटना से सीओ सहित पशुपालन पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. मुखिया ने प्रशासनिक अधिकारियों से पीडि़त पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की.