चोरी हुई बाइक लावारिस स्थिति में मिली
फोटो:17-बरामद बाइक प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचइडी परिसर से मंगलवार की शाम दरगाहीगंज पंचायत के इंदिरा आवास सहायक विनय कुमार की बाइक संख्या पीबी-02- 8293 चोरी हो गयी. घटना के बाद पीडि़त विनय कुमार पिता जयदेव राजवंशी पटवा टोला बिस्टोरिया थाना रानीगंज के आवेदन पर नरपतगंज पुलिस ने कांड संख्या 279/15 दर्ज किया. पुलिस […]
फोटो:17-बरामद बाइक प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचइडी परिसर से मंगलवार की शाम दरगाहीगंज पंचायत के इंदिरा आवास सहायक विनय कुमार की बाइक संख्या पीबी-02- 8293 चोरी हो गयी. घटना के बाद पीडि़त विनय कुमार पिता जयदेव राजवंशी पटवा टोला बिस्टोरिया थाना रानीगंज के आवेदन पर नरपतगंज पुलिस ने कांड संख्या 279/15 दर्ज किया. पुलिस ने बुधवार की सुबह मधुरा दक्षिण स्थित रेलवे ढाला के समीप लावारिस अवस्था में बाइक बरामद की. इधर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि लावारिस स्थिति में बाइक बरामद हुई है, मामले की जांच की जा रही है.