वज्रपात से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 8:10 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 7 में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नरपतगंज पुलिस ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया. मृतक में पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 07 निवासी 50 वर्षीय रामकुमार यादव पिता शनिचर यादव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह रामकुमार यादव अपने घर में सोया हुआ था. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों का भीड़ जमा हो गयी. परिजनों ने नरपतगंज थाना पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही नरपतगंज पुलिस ने मृतक के घर पहुंच कर कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. वहीं घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र व पांच पुत्री है. जो मजदूरी कर घर परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष यादव ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए सीओ से बातचीत कर मुआवजा उपलब्ध करवाने की मांग की है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता के तहत मिलने वाले राशि उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version