चल रही है प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई, भुतहा स्थित खाद गोदाम की अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने की जांच 33-प्रतिनिधि, अररिया/ सिकटी खाद की कालाबाजारी की लगातार छप रही खबरों पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए इसे रोकने के सख्त निर्देश दिये हैं. इसी क्रम में एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने खाद लदे ट्रक को रोका, जांच के क्रम में पाया कि ट्रक में डीएपी व एसएसी खाद की लगभग साढ़े 500 बोरा लदा हुआ है. वहीं देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. एसपी की इस सख्त कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. वहीं सूचना पर जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजा गया है, खाद के बोरों की काउंटिंग के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी. खाद को लेकर ट्रक चालक के पास किसी भी प्रकार के कागजात नहीं थे. हालांकि एसपी की इस कार्रवाई ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे खाद की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़े संदेश दिये हैं. एसपी अंजनी कुमार ने भी प्रभात खबर को बताया कि लगातार खाद की कालाबाजारी की खबरें प्रकाशित हो रही है, खाद की कृत्रिम किल्लत दिखा कर खाद की कालाबजारी होने की सूचनाएं मिल रहीं थी, सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. खाद तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं दूसरी तरफ प्रखंड के भुतहा स्थित एक खाद दुकान में पुलिस द्वारा शुक्रवार को छापेमारी की गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने भुताहा के एक खाद दुकान मे छापेमारी की. निर्धारित से अधिक मात्रा मे खाद की बोरी मिलने पर विभाग को सूचित किया गया. सुचना पाकर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार दोपहर देर बाद भुताहा पहुचकर खाद जांच की कारवाई प्रारंभ की. उन्होंने बताया कि गोदाम मे मिले खाद व दवाओं की जांच की जा रही है. जांच प्रतिवेदन जिला कृषि पदाधिकारी को भेजा जायेगा. उनके निर्देश पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. छापामारी की खबर पाकर सिकटी प्रखंड की सभी खाद दुकान सुबह हीं बंद हो गये. समाचार लिखे जाने तक जांच जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है