मेनू के अनुसार बनता है भोजन
फोटो:10-खाना बनाती रसोइया प्रतिनिधि, कुर्साकांटा आदर्श मध्य विद्यालय कुआड़ी में प्रभात खबर संवाददाता 10 बजे जब विद्यालय पहुंचा तो देखा कि विद्यालय के किचन शेड में खाना बन रहा था. रसोइया से पूछने पर उसने बताया कि आज के मेनू में हरी सब्जी, दाल, चावल है. वहीं बना है. खाना खिलाने की तैयारी हो रही […]
फोटो:10-खाना बनाती रसोइया प्रतिनिधि, कुर्साकांटा आदर्श मध्य विद्यालय कुआड़ी में प्रभात खबर संवाददाता 10 बजे जब विद्यालय पहुंचा तो देखा कि विद्यालय के किचन शेड में खाना बन रहा था. रसोइया से पूछने पर उसने बताया कि आज के मेनू में हरी सब्जी, दाल, चावल है. वहीं बना है. खाना खिलाने की तैयारी हो रही थी. कुछ ही देर में बच्चों को खाना खिलाया जाने लगा. पूछने पर बताया गया कि खाना यहां मेनू के अनुसार बनता है. प्रधानाध्यापक लक्ष्मी पासवान ने बताया कि मेरे विद्यालय में 14 शिक्षक-शिक्षिका हैं. एक मेडिकल अवकाश में हैं, तो एक मातृत्व अवकाश में हैं. एक शिक्षक प्रतिनियोजन पर हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक के अनुसार कि यहां 713 में कुल 424 छात्र-छात्रा उपस्थित हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को खाना खिलाने से पहले चखा जाता है. तब खिलाया जाता है. वहीं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव ने बताया कि वे भी मध्याह्न भोजन का ध्यान रखते हैं. वहीं विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन तो ठीक चलता है, लेकिन पठन-पाठन में कमी है. छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षकों की संख्या कम है. वहीं प्रखंड एमडीएम प्रभारी उमेश चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि प्रखंड में कुल 136 विद्यालय हैं, जिसमें से 132 विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना चल रहा है.