बजिली की अनियमित आपूर्ति से परेशानी
विद्युत उपभोक्ता आंदोलन के मूड मेंप्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंडवासी इन दिनों उमस भरी गरमी, ऊपर से बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं. दिन में बिजली आती तो है लेकिन लो वोल्टेज के कारण पंखा भी ठीक ढंग से नहीं चलता. रात को जब लोग थक हार कर सोने जाते हैं तो बिजली भी मानों सोने चली […]
विद्युत उपभोक्ता आंदोलन के मूड मेंप्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंडवासी इन दिनों उमस भरी गरमी, ऊपर से बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं. दिन में बिजली आती तो है लेकिन लो वोल्टेज के कारण पंखा भी ठीक ढंग से नहीं चलता. रात को जब लोग थक हार कर सोने जाते हैं तो बिजली भी मानों सोने चली जाती है. लोग बाग हाथ में पंखा लिए इधर से उधर टहल कर रात बिताते हैं. अब तो बिजली उपभोक्ता परेशान होकर सड़क जाम करने का मन बना रहे हैं. बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान प्रणव गुप्ता, रामवेणी गुप्ता, योगी साह, प्रदीप साह, मो जाहिद, पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि, सुमित साह, भानु गुप्ता, मुखिया जावेद आलम, सरपंच सियाराम यादव, लक्ष्मी नारायण सिंह, चंदर लाल साह, चंद्रानंद यादव, राम प्रसाद यादव ने बिजली समस्या को दूर करने की अपील विभाग से की है. इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ ने दूरभाष पर बताया कि पूर्ण रूप से वायरिंग नहीं हो सकी है. इसके कारण लो वोल्टेज की समस्या आ रही है.