सांप्रदायिक पार्टी से बचें पंचायत प्रतिनिधि

फोटो:8- बैठक में उपस्थित डॉ शकील अहमद खान. प्रतिनिधि, कुर्साकांटापंचायत निकाय के एमएलसी का चुनाव महत्वपूर्ण है. इसलिए इस चुनाव में पंचायत प्रतिनिधि जाति व संप्रदाय से ऊपर उठ कर मतदान करें. चूंकि निर्वाचित एमएलसी ही उनकी समस्याओं को विधान परिषद में जोरदार तरीके से रखेंगे. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ शकील अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

फोटो:8- बैठक में उपस्थित डॉ शकील अहमद खान. प्रतिनिधि, कुर्साकांटापंचायत निकाय के एमएलसी का चुनाव महत्वपूर्ण है. इसलिए इस चुनाव में पंचायत प्रतिनिधि जाति व संप्रदाय से ऊपर उठ कर मतदान करें. चूंकि निर्वाचित एमएलसी ही उनकी समस्याओं को विधान परिषद में जोरदार तरीके से रखेंगे. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ शकील अहमद खान ने कही. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अच्छे दिन लाने के वादे को राज्य की गरीब जनता देख रही है. बारी-बारी से भाजपा के सभी बड़े नेताओं का चेहरा सामने आ रहा है. इडी के 700 करोड़ रुपये के घोटाले बाज को बचाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री तक लगी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी का भविष्य दावं पर है. पैसे का खेल इस चुनाव में नहीं हो सकेगा. पंचायत प्रतिनिधियों की सोच को पैसे के बल पर नहीं बदला जा सकेगा. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से जाति व धर्म से ऊपर उठ कर कांगे्रस के प्रत्याशी अशद इमाम को वोट देकर जिताने की अपील की. मौके पर कोऑर्डिनेशन कमेटी के पूर्णिया प्रमंडल के चेयरमैन प्रभात सिंह मुन्ना, प्रखंड अध्यक्ष मो अलिहसन, मो इमामुद्दीन, मो नूर आलम, जीतेंद्र मिश्र, मोलवी यासिन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version