एक साल में ही चूने लगा नवनिर्मित एपीएचसी भुतहा का भवन

प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूतहा के नवनिर्मित भवन की छत से पानी टपकना शुरू हो गया है. इस भवन का निर्माण एमएसडीपी योजना के तहत 76 लाख 37 हजार की लागत से कराया गया था. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ संतोष कुमार बताया कि इसकी जानकारी सिविल सर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूतहा के नवनिर्मित भवन की छत से पानी टपकना शुरू हो गया है. इस भवन का निर्माण एमएसडीपी योजना के तहत 76 लाख 37 हजार की लागत से कराया गया था. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ संतोष कुमार बताया कि इसकी जानकारी सिविल सर्जन अररिया तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता व जिलाधिकारी को दे दी गयी है. इसके साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दो दरवाजा टूटा हुआ है. खिड़की के शीशे भी टूट कर गिर गये हैं. वर्षा होने पर छत से पानी टपकना शुरू हो जाता है. भवन के दीवार पर लगी टाइल्स भी टूट-टूट कर गिर रही है. भवन में सीढ़ी पर भी दरवाजा नहीं लगा है. भूकंप के बाद भवन में कई जगह दरारें आ गयी हैं. ग्रामीण नसीम अख्तर,अरुण मंडल, अशोक साह आदि का कहना है कि भवन को बने एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है. एक साल में ही भवन जर्जर हो गया है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भवन निर्माण की जांच की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version