मौसम में परिवर्तन से बढ़ रही है मरीजों कीसंख्या

-अनुमंडलीय अस्पताल में लगातार पहुंच रहे हैं मौसमी बीमारी से पीडि़त रोगीफोटो: 3-डॉ अजय कुमार सिंह प्रतिनिधि, फारबिसगंज मौसम में परिवर्तन के कारण सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारी से पीडि़त रोगियों की संख्या बढ़ गयी है. कभी ऊमस भरी गरमी तो कभी बरसात तो कभी कड़ी धूप के कारण फारबिसगंज सहित आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:04 PM

-अनुमंडलीय अस्पताल में लगातार पहुंच रहे हैं मौसमी बीमारी से पीडि़त रोगीफोटो: 3-डॉ अजय कुमार सिंह प्रतिनिधि, फारबिसगंज मौसम में परिवर्तन के कारण सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारी से पीडि़त रोगियों की संख्या बढ़ गयी है. कभी ऊमस भरी गरमी तो कभी बरसात तो कभी कड़ी धूप के कारण फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों मौसमी बुखार ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. जून माह की अपेक्षा इस माह अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी में प्रतिदिन मौसमी बीमारियों से पीडि़त रोगियों की भीड़ बढ़ रही है. इसमें ज्यादातर सर्दी, जुकाम, सिर दर्द, उलटी, बुखार, टायफाइड, मियादी बुखार, मलेरिया बुखार, पीलिया, मिजिल्स व चिकेन पॉक्स से परेशान रहते हैं. अस्पताल प्रभारी डॉ विजय कुमार की माने तो इन दिनों अस्पताल के ओपीडी में लगभग 550 से अधिक रोगी अपना इलाज करा रहे हैं. यही नहीं मौसम में तब्दीली के कारण सर्प दंश के बहुत से रोगी ओपीडी के अलावा इमरजेंसी में भी पहुंच रहे हैं. पानी उबाल कर पीयेंडॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में कुछ सावधानी बरत कर आप स्वस्थ रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस समय पानी को उबाल कर पीयें, बासी भोजन से बचें, ताजा भोजन करें, घर के आसपास स्वच्छता बनाये रखें, गंदा पानी जमा नहीं होने दें, आसपास में मच्छरों को पनपने नहीं दें. उन्होंने कहा कि सर्दी, जुकाम, बदन दर्द, बुखार या उलटी की शिकायत होने पर चिकित्सक से संपर्क कर उसके परामर्श से ही दवा लें.

Next Article

Exit mobile version