मांगों के समर्थन में संघर्ष का संकल्प
ग्राम रक्षा दल-दलपति संघ ने की बैठक प्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित लाल जी उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को बिहार राज्य दलपति व ग्राम रक्षा दल महासंघ के बैनर तले जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश मंडल ने की. इस दौरान क्षेत्र के ग्राम रक्षा दल व दलपति ने महासंघ को […]
ग्राम रक्षा दल-दलपति संघ ने की बैठक प्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित लाल जी उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को बिहार राज्य दलपति व ग्राम रक्षा दल महासंघ के बैनर तले जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश मंडल ने की. इस दौरान क्षेत्र के ग्राम रक्षा दल व दलपति ने महासंघ को मजबूत करने के साथ ही अपने हक के लिए एकजुटता प्रदर्शित की. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम रक्षा दल व दलपति ग्राम पंचायत की मजबूत कड़ी हैं. फिर भी इनके उत्थान के प्रति सरकार उदासीन है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो भी सरकार ग्राम रक्षा दल व दलपति के हक की बात करेगा, वही बिहार में राज करेगा. जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने एक स्वर में अपने हित के लिए एकजुट रहने व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किये जाने की बात कही. बैठक में ग्राम रक्षा दल व दलपति के विभिन्न मांगों से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया. इसके समर्थन में आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया. मौके पर विशुनदेव शर्मा, आबिद, मो करीम, रोहित शर्मा, सुरेश मेहता, सरयुग यादव, प्राणेश मंडल, विजेंद्र पासवान, मो एजाजुल, मो मुन्ना, मो आशिक, मो साबिर, खुशबू कुमारी, रानी मेहता, कमली देवी, मो जमाल व संतोष मंडल सहित दर्जनों ग्राम रक्षा दल व दलपति मौजूद थे.