सहायक पर उगाही का आरोप
पीडि़तों ने बीडीओ को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के इंदिरा आवास सहायक पर इंदिरा आवास लाभुकों ने उगाही का आरोप लगाया है. दर्जनों लाभुकों ने इस मामले में हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ को देकर कार्रवाई की मांग की है. पिठौरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 व 11 के […]
पीडि़तों ने बीडीओ को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के इंदिरा आवास सहायक पर इंदिरा आवास लाभुकों ने उगाही का आरोप लगाया है. दर्जनों लाभुकों ने इस मामले में हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ को देकर कार्रवाई की मांग की है. पिठौरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 व 11 के लाभुक लाल मोहम्मद, नोकीम, किशोर मंडल, राजीव कामत, सबरेंद्र मंडल, नारायण मंडल, महग लाल भंडारी, बच्चा लाल कामत आदि ने बताया कि उन लोगों को दो माह पूर्व इंदिरा आवास की पहली किस्त की राशि दी गयी. इसके एवज में इंदिरा आवास सहायक संजय कुमार ने तीन-तीन हजार की उगाही की, पहली किस्त की राशि से मकान बनाया. अब दूसरी किस्त के लिए फिर सहायक द्वारा दो हजार रुपये की मांग की जा रही है. नहीं देने पर कई सप्ताह से लौटाया जा रहा है. इस कारण हमारा मकान अधूरा है. लाभुकों ने बीडीओ को हस्ताक्षरित आवेदन देकर सहायक का स्थानांतरण करते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इधर बीइओ राजकुमार पंडित ने बताया कि इंदिरा आवास लाभुक से राशि लेना गंभीर मामला है. जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.