होमगार्ड जवान से मांगी रंगदारी
प्रतिनिधि, अररियापुलिस अधीक्षक कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान हृदय लाल गोसाई से अज्ञात ने मोबाइल से 25 सौ रुपये रंगदारी की मांग की. इस बाबत पीडि़त ने नगर थाना में कांड संख्या 324/15 दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम पीडि़त के मोबाइल नंबर 8969433618 पर किसी अज्ञात ने […]
प्रतिनिधि, अररियापुलिस अधीक्षक कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान हृदय लाल गोसाई से अज्ञात ने मोबाइल से 25 सौ रुपये रंगदारी की मांग की. इस बाबत पीडि़त ने नगर थाना में कांड संख्या 324/15 दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम पीडि़त के मोबाइल नंबर 8969433618 पर किसी अज्ञात ने मोबाइल नंबर 7652464749 से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि 25 सौ रुपये रंगदारी की मांग भी की. रुपये नहीं देने पर जान गंवाने की धमकी दी गयी. कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.