मतदान का उत्साह व मां की ममता एक साथ
फोटो:-1-बच्चे के साथ मतदान करने पहुंची महिला मतदाता प्रतिनिधि, अररियामंगलवार को विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन को लेकर मतदाताओं का उत्साह परवान पर था. अररिया प्रखंड मुख्यालय केंद्र पर महिला मतदाता अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोद लेकर मतदान करने आयी, पर मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस जवान सिर्फ मतदाताओं को प्रवेश करने दे रहे थे. […]
फोटो:-1-बच्चे के साथ मतदान करने पहुंची महिला मतदाता प्रतिनिधि, अररियामंगलवार को विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन को लेकर मतदाताओं का उत्साह परवान पर था. अररिया प्रखंड मुख्यालय केंद्र पर महिला मतदाता अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोद लेकर मतदान करने आयी, पर मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस जवान सिर्फ मतदाताओं को प्रवेश करने दे रहे थे. ऐसे में मतदान करने आयी महिला मतदाताओं को अपने बच्चे को पति या परिजन को सौंप कर मतदान के लिए जाना पड़ रहा था, लेकिन अपने बच्चे की देखरेख की चिंता उन्हें परेशान कर रही थी. ऐसे में महिला मतदाता परिजनों से बार बार बच्चे का सही तरीके से देखरेख करने की गुहार लगा रही थी. बच्चे को ठीक से देखियेगा, बच्चा रोये नहीं, देरी होगी तो संभालियेगा. ऐसा कहते हुए कई महिला मतदाता इस दौरान देखी गयी. मतदान करने का उत्साह व मां होने का फर्ज उनमें एक साथ दिखा. एक महिला वार्ड सदस्य बोली कि मतदान करना तो आवश्यक है, लेकिन बच्चे को कैसे छोड़ दंे. इसलिए पति के साथ लेकर आयी हूं. जिस प्रत्याशी को वोट देने का मन होगा. उसको वोट डालेंगे. न किसी के दबाव और न ही किसी के पैरवी पर वोट डालूंगी. कुछ इसी तरह का नजारा मतदान के दौरान चारों और दिख रहा था.