नि:शक्त महिला जनप्रतिनिधि ने भी किया मतदान
फोटो:-7-मतदान के लिए गोद में जाती महिला मतदाता प्रतिनिधि, फारबिसगंज विप चुनाव के लिए स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर दो नि:शक्त महिला जनप्रतिनिधि ने लाठी व लोगों की सहायता से पहुंच कर मतदान किया. बथनाहा वार्ड संख्या सात की वार्ड सदस्य ममता देवी अपने पति अनुज कुमार दास के साथ […]
फोटो:-7-मतदान के लिए गोद में जाती महिला मतदाता प्रतिनिधि, फारबिसगंज विप चुनाव के लिए स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर दो नि:शक्त महिला जनप्रतिनिधि ने लाठी व लोगों की सहायता से पहुंच कर मतदान किया. बथनाहा वार्ड संख्या सात की वार्ड सदस्य ममता देवी अपने पति अनुज कुमार दास के साथ मतदान करने लाठी के सहारे पहुंची उसने बताया कि वह लकवा ग्रस्त है, पर अपने अधिकार को समझती है. वहीं प्रखंड के टेढ़ी मुसहरी पंचायत की वार्ड संख्या हमीदा खातून दोनों पांव टूटे रहने के कारण अपने पति उपमुखिया मोहीउद्दीन बैठा के गोद में मतदान करने पहुंची. बताया गया कि गांव में ही कुछ दिन पूर्व हुए विवाद के दौरान उसका पांव टूट गया था. उसने कहा कि पांव तो टूटा हुआ है, पर चुनाव में मत का इस्तेमाल करना भी जरूरी है.