शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ विधान पार्षद चुनाव
फोटो:-12-मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताप्रतिनिधि, नरपतगंज विप चुनाव मंगलवार को प्रखंड कार्यालय नरपतगंज में शांतिपूर्ण ढंग संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के 29 पंचायत के कुल 475 मतदाता में 456 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें महिला 226 व पुरुष 230 वोटर हैं. मौके पर पीठासीन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जोकीहाट अमित […]
फोटो:-12-मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताप्रतिनिधि, नरपतगंज विप चुनाव मंगलवार को प्रखंड कार्यालय नरपतगंज में शांतिपूर्ण ढंग संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के 29 पंचायत के कुल 475 मतदाता में 456 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें महिला 226 व पुरुष 230 वोटर हैं. मौके पर पीठासीन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जोकीहाट अमित कुमार अमन, नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.