जिले में 136 पर पहुंची बरखास्त पीआरएस की संख्या

प्रतिनिधि, अररियाजिले में बरखास्त पंचायत रोजगार सेवकों की संख्या 136 पर जा पहुंची है. डीडीसी अरशद अजीज की अनुशंसा पर जिलाधिकारी ने पीआरएस के विरुद्ध यह कार्रवाई की है. मालूम हो कि जिले के पीआरएस 21 अप्रैल 2015 से ही हड़ताल पर थे. राज्य के मुख्य सचिव के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा कई बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:07 PM

प्रतिनिधि, अररियाजिले में बरखास्त पंचायत रोजगार सेवकों की संख्या 136 पर जा पहुंची है. डीडीसी अरशद अजीज की अनुशंसा पर जिलाधिकारी ने पीआरएस के विरुद्ध यह कार्रवाई की है. मालूम हो कि जिले के पीआरएस 21 अप्रैल 2015 से ही हड़ताल पर थे. राज्य के मुख्य सचिव के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा कई बार हड़ताली पीआरएस को काम पर लौटने का आदेश जारी किया गया. प्रशासन ने अखबार के माध्यम से भी सूचना प्रेषित कर पीआरएस को अपने संबंधित प्रखंड में योगदान करने का आदेश निर्गत किया, लेकिन पीआरएस द्वारा आदेश की तामील नहीं की गयी. इसके बाद प्रशासन ने हड़ताली पीआरएस के खिलाफ यह कार्रवाई की. दरअसल पीआरएस के हड़ताल पर रहने से मनरेगा प्रावधानों के अंतर्गत मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने में दिक्कत आ रही थी. बरखास्त किये गये पीआरएस में सबसे ज्यादा 21 पलासी प्रखंड से हैं. इसी तरह फारबिसगंज के 20, रानीगंज के 19, नरपतगंज के 18, जोकीहाट के 15, भरगामा के 13, अररिया के 11, सिकटी के 10 व कुर्साकांटा के नौ पीआरएस के विरुद्ध बरखास्तगी की कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version