यात्री सुविधा को ले ऑटो स्टैंड की जगह बदलने का अनुरोध
डीआरएम कटिहार को नप के उपमुख्य पार्षद ने लिखा पत्रप्रतिनिधि, अररिया अररिया रेलवे स्टेशन के निकट वर्तमान ऑटो स्टैंड को पूर्व के जगह पर लाने व प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो के बीच ओवर फूट ब्रिज बनाने को नप के उप मुख्य पार्षद ने डीआरएम को पत्र भेजा है. नप के उप मुख्य पार्षद गौतम […]
डीआरएम कटिहार को नप के उपमुख्य पार्षद ने लिखा पत्रप्रतिनिधि, अररिया अररिया रेलवे स्टेशन के निकट वर्तमान ऑटो स्टैंड को पूर्व के जगह पर लाने व प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो के बीच ओवर फूट ब्रिज बनाने को नप के उप मुख्य पार्षद ने डीआरएम को पत्र भेजा है. नप के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, राम विनय राय,संजय कुमार सिंह, पंकज यादव, इदरीश अंसारी द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि यात्री पटरी पार कर जान जोखिम में डाल कर स्टेशन से दक्षिण की ओर जाते हैं. चूंकि अररिया शहर की अधिकांश आबादी दक्षिण की ओर रहती है. वर्तमान ऑटो स्टैंड के समीप पिलर गाड़ने से भी लोगों को परेशानी होती है. डीआरएम कटिहार से अनुरोध किया गया है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए न्यायोचित निर्णय लिया जाय. दिये गये आवेदन की छाया प्रति स्टेशन अधीक्षक अररिया को भी दिया गया है.