छापेमारी अभियान में एक गिरफ्तार
ताराबाड़ी. न्यायालय से जारी वारंट के आलोक में ताराबाड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी अभियान चला कर बलवात निवासी मोहरम पिता फटकन को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपूर्द किया़ इसके विरुद्ध प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एके मल्ल के न्यायालय से वारंट निर्गत था़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी मोहरम को […]
ताराबाड़ी. न्यायालय से जारी वारंट के आलोक में ताराबाड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी अभियान चला कर बलवात निवासी मोहरम पिता फटकन को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपूर्द किया़ इसके विरुद्ध प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एके मल्ल के न्यायालय से वारंट निर्गत था़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी मोहरम को शुक्रवार को न्यायालय में सुपुर्द कर दिया गया़