शिक्षकों ने की लंबित मानदेय के भुगतान की मांग
कुर्साकांटा : लंबित मानदेय के भुगतान को ले बिहार पंचायत-नगर शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल बीडीओ से मिले व एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि पांच माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षकों की स्थिति खराब हो गयी है. यदि शिक्षकों का मानदेय का भुगतान 10 दिनों के अंदर नहीं किया […]
कुर्साकांटा : लंबित मानदेय के भुगतान को ले बिहार पंचायत-नगर शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल बीडीओ से मिले व एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि पांच माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षकों की स्थिति खराब हो गयी है. यदि शिक्षकों का मानदेय का भुगतान 10 दिनों के अंदर नहीं किया गया तो इसके लिए शिक्षक आंदोलन पर उतारू होंगे.
शिष्ट मंडल ने इसके साथ ही एरियर की भी मांग की है. शिष्टमंडल में संघ के प्रखंड अध्यक्ष भुवनेश्वर मंडल, प्रखंड सचिव फुलेश्वर पांडेय, नियोजित प्रखंड शिक्षक संघ के राजीव राय, जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह, संयुक्त सचिव असलम परवेज आदि शामिल थे.