अररिया प्रखंड के गैड़ा पंचायत के मुखिया सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज
नौ लाख 13 हजार 400 रुपये गबन का आरोप अररिया प्रखंड के बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत गैड़ा के मुखिया, पंचायत सचिव व अन्य दो पर सरकारी राशि गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीडीओ अररिया रतन कुमार दास के पत्रांक 2153 दिनांक 10 जुलाई 15 के […]
नौ लाख 13 हजार 400 रुपये गबन का आरोप अररिया प्रखंड के बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत गैड़ा के मुखिया, पंचायत सचिव व अन्य दो पर सरकारी राशि गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीडीओ अररिया रतन कुमार दास के पत्रांक 2153 दिनांक 10 जुलाई 15 के आलोक में कांड संख्या 335/15 दर्ज किया गया है. मिली जानकारी अनुसार इसमें मुखिया गुलशन आरा, पंचायत सचिव इसलाम उद्दीन, पंचायत शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर पैकटोला मो तंसीफ आलम व जका इंटरप्राइजेज के मो सरफराज आलम को नामजद किया गया है. इन पर नौ लाख 13 हजार 400 रुपये के गबन का आरोप है. ज्ञात हो कि मामला जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा योजनाओं के भौतिक सत्यापन के दौरान सामने आया था. दरअसल पंचायत के सफीपुर वार्ड संख्या आठ में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 165 का भवन बनाना था. वहीं कंप्यूटर भवन के ऊपर पंचायत कार्यालय का निर्माण, पंचायत के 28 स्थानों पर चापाकल लगाने के लिए राशि आवंटित थी. जांच में इन कार्यों को अधूरा पाया गया. इसके साथ ही कार्यों की गुणवत्ता भी सही नहीं मिली. जांच के दौरान यह मामला सामने आया कि बिना एकरारनामा के कार्यादेश सहित वित्तीय अनियमितता सामने आयी. डीपीआरओ के जांच प्रतिवेदन के आलोक में जिलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रमेश कांत चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नामजदों पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.